अयोध्या 20 Dec, (एजेंसी)- श्रीराम जन्मभूमि के पास एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी ने पीले रंग का हेलमेट पहना था और हेलमेट पर कैमरा लगा था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त व्यक्ति मैप इन इंडिया का कर्मचारी है और वह सर्वे का काम कर रहा था। हालांकि इसके लिए अभी कंपनी को अनुमति नहीं मिली है।
फिलहाल पुलिस व खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। आरोपी का नाम भानु पटेल है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर अभी भी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होगा।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी।
****************************