जालंधर 29 Dec, (एजेंसी)-सुशील शर्मा पर एक बार फिर भाजपा हाईकमान ने विश्वास जताते हुए जालंधर भाजपा शहरी की कमान उन्हें साैंपी है। अपनी दोबारा हुई नियुक्ति पर सुशील शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट जगत प्रकाश नड्डा, पंजाब प्रधान सुनील जाखड़, महामंत्री श्रीनिवास्लु जी और सारी सीनियर लीडरशिप का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है। सुशील शर्मा को तीसरी बार जालंधर शहरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
*************************