Surprising act of Nainital's bride

*हनीमून नाइट में दूल्हे को सोता छोड़कर, प्रेमी संग कैश-जेवर लेकर भागी दुल्हन

रोहटा-मेरठ 09 April, (एजेंसी) । सुहागरात पर पति को सोता छोड़ विवाहिता नकदी और सोने-चांदी के लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो महिला पल्सर सवार युवक के साथ जाते हुए दिखाई दी। पीड़ित ने तहरीर दे दी है।

नैनीताल से हुई थी युवक की शादी

गांव रोहटा निवासी आशीष कुमार ने बताया कि छह अप्रैल को उसकी शादी सीमा पुत्री नत्थू सिंह निवासी गांव कालकागंज हल्द्वानी नैनीताल से हुई थी। सात तारीख को वह दुल्हन लेकर घर आ गए थे। रात में जब वह सो रहे थे, तभी पत्नी लापता हो गई। वह रात करीब 12 बजे उठे तो देखा पत्नी घर में नहीं थी। परिवार के अन्य लोगों से जानकारी की तो उनको भी कुछ पता नहीं था। उसके मोबाइल फोन किया तो वह बंद आ रहा था।

सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दिखी युवती

सुबह उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो पत्नी पल्सर सवार युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखाई दे रही है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी घर में रखे करीब 57 हजार रुपये नकदी और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला की जानकारी की जा रही है। उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। नैनीताल पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *