शिमला ,24 जुलाई (एजेंसी)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप कोलकाता पहुंचे जहां पं बंगाल हुंगली जनपद के ग्राम – मालपहाड़पुर, तारकेश्वर में भाजपा के 3 पीडि़त कार्यकर्ताओं के आवास पर जाकर उन्होंने विजिट की।
कश्यप ने कहा की भाजपा के कार्यकर्ताओं को चुनावों के दौरान पीटा गया अनुसूचित वर्ग के परिवारों को मारने के बाद पुलिस ने शिकायत और एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की।
यहां के लोगों के साथ इस ममता बनर्जी सरकार ने अन्याय किया है, न्याय तो दूर की बात है इस सरकार ने यहां के परिवारों को सरक्षन तक नहीं दिया।
उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में हुई भीषण हिंसा एवं निर्दोषों की हत्या की जांच के लिए पार्टी के अनुसूचित जाति के सांसदों की एक जांच समिति का गठन किया है।
यह समिति पश्चिम बंगाल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी जो को आज से दो दिन के लिए शुरू हो गया है तथा विशेष कर इस हिंसा से प्रभावित व्यक्तियों एवं परिजनों से बातचीत करेगी और शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सौंपेगी। जांच समिति में निम्नलिखित सदस्य हैं- विनोद सोनकर, सांसद संयोजक भी इस दौरे के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच चुके है।
*****************************