15.04.2023 (एजेंसी) अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। अब कैनेडी से सनी लियोनी और राहुल भट्ट का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसमें दोनों कलाकार अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
जहां सनी का लुक अमीर महिला जैसा दिखता है, वहीं राहुल हाथों में बंदुक लिए दिखाई दिए। इन तस्वीरों र्को ंश्वश्व5 ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को स्क्रीन किए जाने की खबर से सनी बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने इसके लिए अनुराग का शुक्रिया अदा किया। सनी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मुझे इस शानदार पल पर यकीन नहीं हो पा रहा है। मेरे पूरे करियर का यह सबसे गौरवपूर्ण क्षण है। फिल्म कैनेडी में सनी के अलावा राहुल भट्ट, अभिलाष थपलियाल भी अहम भूमिका में हैं।
बता दें कि सनी लियोनी इस फिल्म में अहम रोल में हैं। कैनेडी मिडनाइट स्क्रीन सेक्शन के लिए चयनित की गई है। कांस फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बात की जानकारी साझा की गई है।
उन्होंने लिखा है, अनुराग कश्यप की कैनेडी का चुनाव किया गया है। बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक होने वाला है।
इस फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा, यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे मैं हमेशा से एक्सप्लोर करना चाहता था। बता दें कि अनुराग कश्यप की पिछली फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत थी।
इसमें अलाया फर्नीचरवाला और करण मेहता की अहम भूमिका थे। यह फिल्म 3 फरवरी को रिलीज हुई थी।
**************************