Sukhu interacted with 'Children of the State'

शिमला 24 jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ से संवाद किया।

यह बच्चे दो दिवसीय शैक्षिक और मनोरंजक भ्रमण पर गये हैं। इन बच्चों ने बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने के बाद वाघा बॉर्डर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से बातचीत की। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान ये बच्चे अमृतसर, वाघा बॉर्डर, स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और साइंस सिटी कपूरथला भी जायेंगे।

सुक्खू ने अजय (08) से बातचीत की और उसके अनुभव जाने। अजय ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसे वाघा बॉर्डर में परेड और संग्रहालय देखने में बहुत आनंद आया।

एक अन्य बच्चे कृष कुमार ने बताया कि पहली बार परेड देखकर वह ऊर्जा से सराबोर हो गये और उन्हें बीएसएफ में सेवायें देने की प्रेरणा मिली। सागर ने बताया कि यह जिंदगी में पहला मौका था, जब वह इतनी दूर गये और अपने दोस्तों के साथ इस भ्रमण का भरपूर आनंद लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है और उनकी देखभाल, शिक्षा और मनोरंजक गतिविधियों की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि उन्हें अगले साल नये स्थलों के भ्रमण पर भेजा जायेगा, ताकि वे सीख सकें और आगे बढ़ सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ उनके लिये परिवार की तरह हैं। लक्ष्य ठाकुर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनकी दूरदर्शिता से उन्हें बेहतरीन सुविधायें और देखभाल मिल रही हैं। जब मुख्यमंत्री ने अगले दिन की उनकी योजनाओं के बारे में पूछा, तो बच्चों ने बताया कि वे स्वर्ण मंदिर जायेंगे।

सुक्खू ने बच्चों के रहने की व्यवस्था के बारे में भी पूछा और उनसे फीडबैक जाना कि क्या व्यवस्थायें संतोषजनक थीं। उन्होंने बताया कि इस तरह के भ्रमण पर जाने वाले बच्चों को तीन सितारा होटलों में ठहराया जाये। उन्होंने बताया कि हाल ही में शिमला जिले के 22 बच्चे गोवा की 13 दिवसीय यात्रा कर लौटे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह अन्य जिलों के बच्चों को भी देश के विभिन्न हिस्सों में शैक्षणिक और मनोरंजक भ्रमण पर भेजा जायेगा, ताकि उनका सम्रग विकास सुनिश्चित हो सके। मुख्यमंत्री ने वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अधिकारियों के आतिथ्य और बच्चों के लिये किये गये विशेष प्रबंधों के लिये उनका आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक सुदर्शन बबलू और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

*******************************

Read this also :-

नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर थंडेल का गाना बुज्जी थल्ली हुआ रिलीज

बैड बॉय कार्तिक से नागा शौर्य का पहला लुक सामने आया