लखनऊ 16 Nov, (एजेंसी)-जाने माने उद्योगपति और सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय ‘सहाराश्री’ का अंतिम संस्कार गुरुवार को यहां कर दिया गया। राॅय का मंगलवार देर रात मुबंई के एक अस्पताल में हृदयाघात के कारण निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ स्थित सहारा शहर में अंतिम दर्शन के लिये लाया गया था।
आज दोपहर उनकी अंतिम यात्रा गोमतीनगर स्थित बैकुंठ धाम (भैसाकुंड) के लिये रवाना हुयी जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव, अम्मार रिजवी,प्रमोद तिवारी और राजबब्बर समेत राजनीतिक और उद्योग जगत की कई नामचीन हस्तियाें के अलावा बड़ी संख्या में सहारा परिवार के सदस्य (कर्मचारी) शामिल हुए।
रॉय की चिता काे मुखाग्नि शाम करीब चार बजे उनके पोते हिमांक ने दी। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने ‘सहाराश्री अमर रहें’ के नारे लगाये गये और अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हे अंतिम विदाई दी गयी। इस अवसर पर सहारा समूह के ओम प्रकाश श्रीवास्तव और अनिल विक्रम सिंह समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
*******************************