Sub Inspector, who brutalized a girl in Dausa, suspended, Governor expressed anger over the incident.

दौसा 11 Nov, (एजेंसी) । राजस्थान के दौसा में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी की घटना के बाद हालात तनावपूर्ण है। दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। दौसा एसपी ने कहा कि शुक्रवार देर रात मेडिकल बोर्ड द्वारा पीड़ित बच्ची की जांच के बाद बच्ची की स्थिति सामान्य बताई।

मामले के अनुसार दौसा में शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह 5 साल की बच्ची को घर के बाहर से बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया था। पीड़ित मासूम के पिता जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई और उनका हाथ तोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। भीड़ से बचने के लिए आरोपी ने थाने में ही खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था, लेकिन गुस्साएं लोगों ने थाने का घेराव किया। लोगों ने थाने की खिड़की तोड़कर आरोपी को बाहर निकाला और थाने से चौराहे तक घसीटते, पीटते ले गए। शनिवार को दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

राज्यपाल ने घटना पर जताया रोष

इधर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दौसा में मसूम से दरिंदगी की घटना पर रोष जताया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में संज्ञान लिया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी उमेश मिश्रा को सख्त और प्रभावित कार्रवाई के निर्देश दिए। राज्यपाल ने इस संबंध में डीजीपी उमेश मिश्रा से फोन पर बात करते हुए दोषी के खिलाफ त्वरित सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है।

*****************************

 

Leave a Reply