अजमेर 27 Jully (एजेंसी): राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी. कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा लद्दाख की रहने वाली थी। अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थानाक्षेत्र स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बी-1 छात्रावास के कमरा नं. 31 में लद्दाख निवासी छात्रा फुंसुक डोलमा ने अज्ञात कारणों से बुद्धवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
छात्रावास की छात्राओं ने जानकारी मिलते ही उसे नीचे उतारा और विश्वविद्यालय प्रबंधन सहित बांदरसिंदरी थानापुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। इससे पहले शव परीक्षण कर चिकित्सकों ने फुंसुक डोलमा को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतका के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा शव उन्हें सुपुर्द किया जायेगा।
**************************