Street Vendor Welfare Board will be formed Chief Minister

भोपाल,24 सितम्बर (एजेंसी)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पथ विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए प्रदेश में पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। गांव और शहरों में सड़क पर सामान बेचने वाले पथ विक्रेताओं के पहचान पत्र बनाए जाएंगे, उनसे कहीं तहबाजारी की वसूली नहीं की जाएगी। उपयुक्त स्थानों पर चिन्हित कर हाकर्स कार्नर विकसित होंगे।

पचास हजार रुपए का बैंक ऋण लौटाने पर पथ विक्रेताओं को एक लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपने कार्य का निरंतर विस्तार कर सकें। मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में पथ विक्रेताओं की महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। पंचायत में आये पथ विक्रेताओं का मुख्यमंत्री चौहान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री चौहान नेे कन्या पूजन तथा दूप प्रज्वलित कर महापंचायत का शुभारंभ किया। पथ विक्रेता भाई-बहनों के स्टॉल पर जाकर मुख्यमंत्री चौहान ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया तथा उनसे बातचीत भी की।

मुख्यमंत्री ने विभिन न पथ विक्रेताओं और पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। हितग्राही श्रीमती प्रियंका जोशी और पिंटू विश्वकर्मा ने अपना अनुभव साझा किया।

****************************

 

Leave a Reply