Stoppage of important trains at Sonpur Junction, Rudi will flag off

अपराह्न 4 बजे होगा कार्यक्रम, मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि समेत सभी अधिकारी रहेंगे उपस्थित

• सांसद 19305-डॉ अम्बेडकर नगर कामख्या एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

• लम्बे समय से ट्रेनों के ठहराव की थी मांग, सांसद ने की थी रेल मंत्री से बात

• चार जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों का शुरू हो रहा है ठहराव

• अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिए रुडी का रेल मंत्री से विमर्श, निर्णय शीघ्र

• छपरा-सोनपुर-पटना-राजेन्द्र नगर डीएमयू ट्रेन का भी शीघ्र परिचालन

पटना, 25 मई (एजेंसी) । शुक्रवार से चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव सोनपुर जंक्शन पर शुरू हो जायेगा। इस दौरान क्षेत्रीय लोकसभा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शुक्रवार को सोनपुर जंक्शन पर अपराह्न 4 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सांसद 19305 डॉ अम्बेडकर नगर कामख्या एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक नीलमणि के साथ ही सभी अधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। सांसद ने बताया कि कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का सोनपुर में ठहराव को लेकर रेल मंत्री से विमर्श हो रहा है जिसपर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि छपरा-सोनपुर-पटना-राजेन्द्र नगर डीएमयू सवारी गाड़ी भी चलाई जायेगी जिसके लिए समय निर्धारित करने पर मंथन किया जा रहा है।

इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि कोरोना काल में देशभर में ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ था। उसी समय से इन चार प्रमुख गाड़ियों का ठहराव भी सोनपुर जंक्शन पर स्थगित हो गया था। लम्बे समय से मांग थी कि इन ट्रेनों का ठहराव सोनपुर जंक्शन पुनः शुरू किया जाए। इसको लेकर उन्होंने सोनपुर रेल मंडल की बैठक में भी इस विषय को उठाया था साथ ही रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई बार पत्राचार किया और मिले।

जिसका नतीजा है कि अब जाकर सोनपुर में गाड़ी संख्या 15203-04 (डाउन और अप) बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस, 15909-10 (डाउन और अप) अवध असम एक्सप्रेस, 13019-20 (डाउन और अप) हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस के साथ ही साप्ताहिक चलने वाली 19305-06 (डाउन और अप) डॉ अम्बेडकर नगर कामख्या एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो रहा है। इससे सारणवासियों के ट्रेन का सफर और सुगम होगा।

मालूम हो कि सोनपुर क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने जनता की इस मांग को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखी थी जिसके बाद रेलवे ने इन ट्रेनों के ठहराव की अनुमति दे दी है।

बता दें सोनपुर रेलवे मंडल भारतीय रेलवे के पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पांच रेलवे डिवीजनों में से एक है इसके साथ ही यह एक महत्वपूर्ण जंक्शन भी है जहां से राज्य की राजधानी पटना जंक्शन, दानापुर और पाटलीपुत्र स्टेशन, गोरखपुर के लिए ट्रेनें गुजरती है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *