Stirred by triple murder mother-daughter and son strangled to death

कटिहार 02 Aug. (एजेंसी): बिहार के कटिहार में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के कदवा प्रखंड स्थित बलिया बिलोन थाना इलाके के सीहपुर में घर से मां, बेटी और बेटे के खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। प्राथमिक जांच के अनुसार तीनों की गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बलिया बिलोन पुलिस थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि फिरोज की पत्नी, उसकी बेटी और बेटे के खून से लथपथ शव बरामद हुए हैं। परिजन अज्ञात लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने चाकू या तेजधार हथियार से तीनों का काटा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *