Speeding dumper overturns on bus full of devotees, 11 people killed

लखनऊ 26 May, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : उत्तर प्रदेश में  देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरि जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 25 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी श्रद्धालु पूर्णांगिरि दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा है।

शाहजहांपुर में रात को बस को एक भोजनालय पर रोका गया था। यात्री खाना खाने के बाद बस में ही बैठे थे। कुछ देर रेस्ट करने के बाद फिर से सफर शुरू करना था, लेकिन इससे पहले ही तेज रफ्तार डंपर बस से टकरा गई। डंपर के बस पर पलटने के बाद अफरातफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक सीतापुर से पूर्णांगिरि दर्शन के लिए जा रही बस में 40 यात्री सवार थे। घटना स्थल पर चश्मदीदों के मुताबिक सभी उत्तराखंड के पूर्णांगिरि के देवी माता के मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रोजाना काफी बड़ी संख्या में बस से लोग इसी रूट से पूर्णांगिरि माता के दर्शन को जाते हैं। इस बीच शहाजहांपुर हादसा हो गया।

****************************

Read this also :-

मनोज बाजपेयी की भैया जी की धीमी शुरुआत

कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन का पहला गाना सत्यानास जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *