SP party's mental balance is not right Brajesh Pathak

लखनऊ 09 अपै्रल,(एजेंसी)। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी वेंटीलेटर पर है। यह बातें रविवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कही। उन्होंने  सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर त्वरित पलटवार करते हुए कहा कि  उनके नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।

ज्ञात हो कि हाल में ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं। इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि अखिलेश यादव की सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को गर्त में पहुंचाने का काम किया था। आज आम जनमानस को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, विपक्षियों को यह पसंद नहीं आ रहा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्हें बाहर निकलकर सच्चाई देखनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं और लोगों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है। अस्पताल में दवाई मिल रही हैं। चिकित्सक समय पर पहुंच रहे हैं। वन डिस्टिक – वन मेडिकल कॉलेज, योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *