SP leader's house demolished in jail meeting with Mukhtar's daughter-in-law

*दो जेसीबी से प्रशासन ने गिराया फराज का घर*

चित्रकूट 05 June  (आरएनएस)। पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे से जिला कारागार रगौली में बहू की बेरोकटोक मुलाकात कराने में प्रमुख मददगार रहे सपा नेता के मकान का एक हिस्सा प्रशासन ने जेसीबी से ढ़हा दिया। विकास प्राधिकरण ने ढाई माह पहले सपा नेता के पिता की मंजूर नक्शे से हटकर हाईवे की ओर कराए निर्माण को हटाने की नोटिस दी थी, लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ते में था।

सोमवार को प्रशासन ने सपा नेता फराज खान के घर को ढहाने की कार्यवाही की। पुरानी बाजार स्थित सपा के पूर्व जिला महासचिव फराज खान का नाम माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी व बहू निखत बानो की जिला कारागार में बेरोकटोक मुलाकात मामले में प्रमुख मददगार तौर पर सामने आया था। सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद मकान को लेकर जिला प्रशासन ने छानबीन शुरु कर दी थी।

24 मार्च को चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने सपा नेता के पिता मुन्ने खां को नोटिस जारी किया था। जिसमें अनाधिकृत तौर पर कराए निर्माण को 24 घंटे के भीतर हटाने का अल्टीमेटम दिया था। हाईवे के किनारे बने मकान की अगली दीवार से अंदर की ओर कुछ हिस्सा नक्शे से हटकर बना था।

पिछले 27 मई को एक बार एसडीएम सदर राज बहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, कोतवाल कर्वी गुलाब त्रिपाठी कई थानों का फोर्स लेकर पहुंचे थे। नगर पालिका कर्मचारियों की टीम के जरिए सपा नेता के मकान में आगे वाले कमरों में रखा सामान हटवाया गया। छत को ग्रिल के जरिए काटा गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दो जेसीबी सपा नेता के अनाधिकृत बने ट्रैफिक चैराहे से पुरानी बाजार की ओर जाने वाले वाहनों का रुट डायवर्जन भी यातायात पुलिस ने किया।

मुख्तार की बहू निखत बानो दस फरवरी को जेल में बंद पति अब्बास अंसारी से बिना इंट्री मुलाकात में जेल के भीतर पकड़ी गई थी। पुलिस ने निखत के चालक नियाज खान को भी पकड़ा था। इनकी एक कार बरामद हुई थी। जांच के दौरान प्रमुख भूमिका मिलने पर सपा नेता फराज खान को पुलिस ने 20 फरवरी को पकडा था। दो दिन बाद वह जेल भेज गये थे। मौजूदा समय में सपा नेता लखनऊ जेल में है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *