17.04.2023 (एजेंसी) फिल्म रांची डायरीज से एक्टिंग की शुरूआत करने वाली और बिग बॉस 16 में भी नजर आ चुकीं सौंदर्या शर्मा अपने अपकमिंग हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वह मिक्स्ड मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं।सौंदर्या ने कहा कि अभी उनके लिए किसी स्पेशल प्रोजेक्ट के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी लेकिन वह अपना बेस्ट देने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अपना पूरा प्रयास कर रही हैं।
यह एमएमए प्रशिक्षण उसी का हिस्सा है।मैं विदेश में किसी खास चीज के लिए एमएमए की ट्रेनिंग ले रही हूं। मैं इसे लेकर बहुत रोमांचित हूं। यह बहुत मेहनत का काम है और मैं इसे प्यार कर रही हूं। जल्द ही घोषणा करेंगे और अधिक विवरण साझा करेंगे।थैंक गॉड, रक्तांचल 2, कंट्री माफिया और करम युद्ध जैसी वेब सीरीज में भी काम करने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि वह कुछ एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हैं और कुछ प्रमुख भूमिकाओं के साथ बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, मैंने बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में साइन की हैं, उनकी घोषणा अगले हफ्ते की जाएगी। भगवान बहुत दयालु हैं। अभी मैं विवरण साझा नहीं कर सकती, मैं सीधे निमार्ताओं से उनके आने का इंतजार करूंगी और सही समय आने पर बोलूंगी।
*****************************