दिल्ली,12 मार्च (आरएनएस)। विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। सोनिया ने कल सुबह 10.30 बजे बैठक बुलाई। इस बैठक में संसद में कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ 5 राज्यों में मिली हार पर भी चर्चा की जा सकती है। सूत्रों ने कहा कि नेता चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे। दरअसल, अब चुनावों में हार मिलते ही कांग्रेस में नेताओं ने एक-दूसरे पर ठीकरा फोडऩा शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं इस हार के कारण कांग्रेस में एक बार फिर से अंदरूनी कलह को हवा मिलने लगी है।