Sonal Chauhan's entry in place of Jacqueline in 'The Ghost'!Sonal Chauhan's entry in place of Jacqueline in 'The Ghost'!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान फिल्म ‘द घोस्ट’ में नागार्जुन के साथ काम करती नजर आ सकती है। जैकलीन फर्नांडीस फिल्म ‘द घोस्टÓ में काम करने वाली थी लेकिन बात नहीं बन सकी।
अक्किनेनी नागार्जुन की फिल्म ‘द घोस्ट’ से जैकलीन का पत्ता कट गया है। जी हां, फिल्म में जैकलीन पहले नागार्जुन के साथ लीड रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन अब पता चला है कि उनकी जगह ‘जन्नत’ फेम सोनल चौहान को यह ऑफर दिया गया है।
मेकर्स का मानना है कि फिल्म में नागार्जुन के अपोजिट सोनल एकदम सही रहेंगी। सोनल और नागार्जुन की जोड़ी फ्रेश है। मेकर्स का मानना है कि नागार्जुन और सोनल की केमिस्ट्री खूब जमेगी।
यह खबर जहां एक ओर जैकलीन के फैंस के लिए बुरी है, वहीं सोनल चौहान के फैंस इससे बेहद खुश होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द घोस्ट’ के मेकर्स का मानना है कि फिल्म में नागार्जुन के अपोजिट सोनल चौहान एकदम सटीक रहेंगी। सोनल और नागार्जुन की जोड़ी फ्रेश है। सोनल की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

Leave a Reply