Soldiers brought fire under control in Drass mosque

श्रीनगर 17 Nov. (Rns): लद्दाख के द्रास शहर में एक मस्जिद में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए आग आए सैनिकों ने आग उसे बुझा दिया।

यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी।

सेना के अधिकारियों ने कहा है, शाम लगभग 5.30 बजे जामा मस्जिद हनफिया में आग लग गई।

सैनिकों ने द्रास के लोगों की सहायता से तीन घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *