Snowfall up to six feet in Kedarnath, snow in Chopta too

रुद्रप्रयाग 30 जनवरी (एजेंसी)। रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में दिनभर बर्फबारी का दौर चला है। यहां सोमवार शाम तक छह फिट बर्फ गिर चुकी थी।

चोपता में भी दो फिट तक बर्फ गिरी है। सोमवार रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय सहित अधिकांश क्षेत्रों में रिमझिम बारिश होती रही। केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, कार्तिक स्वामी, चोपता, दुगलविट्टा, चिरबटिया सहित अनेक स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई है। जनवरी अंत में हुई जोरदार बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।

पर्यटकों ने भी बर्फबारी वाले इलाकों में रुख कर दिया है। केदारनाथ धाम में रविवार सांय से ही मौसम खराब होने लगा। सोमवार सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई जो दिनभर जारी रही।
ऊंचाई वाले गांवों में मुश्किलें बढ़ी

ऊखीमठ ब्लॉक के रांसी गौंडार सहित ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हुई है। मनसूना, मक्कू और दुगलविट्टा चोपता क्षेत्र में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते पर्यटकों की आवाजाही दुगलविट्टा चोपता क्षेत्र में होने लगी है।

बर्फबारी और बारिश के चलते ऊंचाई वाले स्थानों पर बसे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। कई जगहों पर आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है।

*******************************

 

Leave a Reply