Sneha Ullah's entry in Bigg Boss OTT 2 confirmed

18.06.2023 (एजेंसी)  – कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का काउंडाउन शुरू हो गया है। इस को खुद सलमान खान होस्ट करने वाले हैं, जिसमें टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कुछ बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। इस सीजन में आकांक्षा पुरी, जिया शंकर, नवाजुद्दीन की वाइफ आलिया, पुनीत सुपरस्टार के अलावा बेबिका धुर्वे , फलक नाज समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं, अब शो के एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।

दावा है कि बिग बॉस को घर में सलमान खान की एक एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है, जो फैंस के बीच ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के रूप में पॉपुलर हुई थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेहा उल्लाह बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाली हैं। स्नेहा इस शो की 11वीं कंफर्म कंटेस्टेंट हैं और वह घरवालों से पंगा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बता दें कि स्नेहा उल्लाह सलमान खान के साथ फिल्म लकी में नजर आई थीं। इस फिल्म में स्नेहा को पसंद किया गया। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही। सलमान खान के साथ काम करने के बाद स्नेहा को इंडस्ट्री में पहचान तो मिली। लेकिन उन्हें ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के तौर पर देखा जाने लगा। फैंस को स्नेहा का चेहरा लगभग ऐश्वर्या की तरह ही लगता है, जिस वजह से भी वह फिल्मों में नहीं चल पाईं।सलमान खान का बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर 17 जून से स्ट्रीम होगा। शो सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा।

बिग बॉस के मेकर्स ने इस सीजन के घर की झलक फैंस को दिखा दी है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने के लिए मिला था कि इस बार बिग बॉस के घर में किचन और रूम के साथ जेल भी मिलने वाली है। यानी पिछले कुछ सीजन की तरह इस बार भी जेल का कॉन्सेप्ट रहेगा।

***********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *