Smack dealer snatched police pistol and opened fire

जवाबी कार्रवाई में घायल

मुजफ्फरपुर 06 Feb, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक स्मैक कारोबारी के पैर में गोली लग गई। स्मैक कारोबारी ने पुलिस की पिस्तौल छीनकर पहले गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

कुख्यात स्मैक कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस बुधवार की देर रात छापेमारी करने निकली थी। इसी दौरान कथित तौर पर कारोबारी ने मौका मिलते ही एक दारोगा की पिस्तौल छीन ली और भागने लगा।

पुलिस ने रुकने की चेतावनी दी तो उसने गोली चला दी। हालांकि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। गोली पुलिस के वाहन पर जा लगी। पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिससे उसके पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया।

पुलिस ने घायलावस्था में उसे हिरासत में लिया। स्मैक कारोबारी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। घटना के बाद जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस का मानना है कि मिठनपुरा के रहने वाले मनोज साह का स्मैक डीलिंग का बड़ा नेटवर्क है। कई थाना क्षेत्रों में उससे जुड़े पैडलर सक्रिय हैं। मिठनपुरा, अहियापुर, नगर और ब्रह्मपुरा सहित कई इलाकों में सक्रिय ज्यादातर स्मैक मनोज के सिंडिकेट के बिकते हैं।

*********************

Read this also :-

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

मोस्ट अवेटेड फिल्म लवयापा की एडवांस बुकिंग शुरू