Six arrested for selling e-cigarettes in Gurugram

गुरुग्राम ,28 दिसंबर(एजेंसी)।  गुरुग्राम में बुधवार को कथित तौर पर ई-सिगरेट और दस्तावेजों के बिना प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इनकी कीमत 7-8 लाख रुपये बतायी जाती है। ये गिरफ्तारियां सेक्टर-56, सेक्टर-15 पार्ट-2 और सेक्टर-4/7 स्थित छह दुकानों पर हरियाणा मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान हुई हैं।

छह लोगों की पहचान परमेश, त्रिभुवन चौरसिया, देवेंद्र सिंह, मोतीलाल भुसाल, राघवेंद्र सिंह और अनूप कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपराधियों के कब्जे से बड़ी संख्या में विभिन्न ब्रांडों की ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेट बरामद की है।

फ्लाइंग स्क्वायड के एक अधिकारी हरीश ने कहा, बिना अनुमति के ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेट की अवैध बिक्री के बारे में हमारे विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से जानकारी के बाद, हमने मौके पर छापा मारा और अपराधियों को प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (कोटपा) अधिनियम और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *