Short film 'Vanchha-The Black Desire' highlighting human sensibilities will be released on 3rd November.

31.10.2023  –  मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्मित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती शार्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ महाराष्ट्र की चर्चित म्यूजिक/ऑडियो और वीडियो वितरण संस्था शान से एंटरटेनमेंट के संचालक शांतनु भामरे के सौजन्य से 3 नवम्बर को रिलीज होगी। कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘फायर ऑफ लव रेड’ में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।

Short film 'Vanchha-The Black Desire' highlighting human sensibilities will be released on 3rd November.

अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती यह शॉर्ट फिल्म सर्वप्रथम सिनेदर्शकों के लिए शान से एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी होगी। इसके बाद शान से एंटरटेनमेंट के द्वारा वर्ल्डवाइड अमेज़ॅन प्राइम/डिज़्नी, हंगामा, एयरटेल एक्स स्ट्रीम, वॉचओ, टाटा प्ले बिंज और अमेज़ॅन प्राइम/डिज़्नी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी  जारी किया जाएगा।

झारखंड के चर्चित फिल्म लेखक निर्देशक प्रशांत गैलवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम नांगिया, बिनय सिंह, शालिनी सिंह राठौड़, पम्मी सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिन्हा, राजू चंद्रा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस आदि हैं। झारखंड की धरती से जुड़ी लगभग 34 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म के निर्माता मनोज कुमार, कार्यकारी निर्माता शंकर पाठक, डीओपी सुमित सचदेवा, एडिटर सुमित सिन्हा ‘गोलू’, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर प्रभात कुमार, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पाण्डेय, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका, स्टील फोटोग्राफर मोहम्मद अरमान और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *