Short film 'Disha' raises voice in support of the campaign for a drug-free India

20.04.2025 – ब्लैक कॉफी और स्मोक फिल्म्स द्वारा दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाल रोग विशेषज्ञों के संघ – IAP (भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी) के लिए निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘दिशा’ इन दिनों सर्वत्र चर्चा का विषय बनी हुई है।

Short film 'Disha' raises voice in support of the campaign for a drug-free India

इस शॉर्ट फिल्म की सबसे खास बात यह है कि भारतीय फिल्म जगत के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना बतौर मेहमान कलाकार भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी और उनके साथ काम करने वाले बाल विशेषज्ञों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए नजर आती हैं।

Short film 'Disha' raises voice in support of the campaign for a drug-free India

मादक पदार्थों व नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर आधारित इस शॉर्ट फिल्म के लेखक और निर्देशक बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार, गीतकार व गायक राहुल बी सेठ हैं जिन्होंने जनहित में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ संगीतमय अभियान छेडा था और आज भी इस दिशा में सक्रिय हैं। राहुल बी सेठ को ब्रिटिश संसद लंदन के ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में सम्मानित किया जा चुका है।

Short film 'Disha' raises voice in support of the campaign for a drug-free India

शॉर्ट फिल्म ‘दिशा’ से राहुल बी सेठ निर्देशन के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाया है। विदित हो कि धर्मेन्द्र, सन्नी देओल और बॉबी देओल की लोकप्रिय हिन्दी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ समेत कई फिल्मों में संगीत दे चुके राहुल बी सेठ गायन, संगीत, लेखन व निर्देशन के क्षेत्र में समान रूप से अपनी पकड़ बनाये हुए हैं।

राहुल सेठ ने विश्व शांति के लिए तैयार किए गए विशेष गीत ‘वी आर टूगेदर’ में भी अपने संगीत का जादू बिखेरा है। इसके अलावा ‘ग्लोबल वार्मिंग’ और विश्व व्यापी आतंकवाद जैसे गंभीर मसले पर लिखे गए कई गीतों को उन्होंने अपने संगीत से सजाया है।

भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसंत खालटकर की परिकल्पना पर आधारित इस शॉर्ट फिल्म के कार्यकारी निर्माता – सुनील तिवारी, क्रिएटिव डायरेक्टर – चेतन राव, डीओपी – मुकेश शर्मा, संगीतकार अर्पण आरेकर और राहुल बी सेठ हैं।

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित नशामुक्त भारत अभियान के समर्थन में आवाज बुलंद करती शॉर्ट फिल्म ‘दिशा’ के मुख्य कलाकार किरण कुमार, विष्णु लतावा, देवेंद्र पंडित, श्वेता कटारिया, नीतू भट्ट और ट्विंकल खन्ना आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************