Short film 'Anandi' highlighting Bengal folk art cultureShort film 'Anandi' highlighting Bengal folk art culture

बंगाल लोक कला संस्कृति की यह एक फिल्म है जोआधार पर बनाई गई है।सिनेमावाले प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही हॉरर–मिस्ट्री शॉर्ट फिल्म ‘आनंदी’ में मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस और एनजीओ ‘दावा’ की फाउंडर और प्रेसिडेंट निकिता घाग केंद्रीय भूमिका निभा रही हैं।

बंगाल की लोक कला संस्कृति और सामाजिक मुद्दों को उजागर करती इस फिल्म में आनंदी का जो किरदार है वो एक ऐसी महिला का है जो बुरे लोगों को अपने मुताबिक सबक सिखाती है।

इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कोलकाता के खुबसूरत जगहों पर की गई है। यह एक पीरियड फिल्म है जो बंगाली संस्कृति के आधार पर बनाई गई है।

इस शॉर्ट फिल्म को निकिता घाग खुद प्रोड्यूस भी कर रही हैं। पार्थ सारथी मन्ना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में निकिता घाग के अलावा बृजेश सिंह यादव ,चित्राली दास और सत्यहारी मोंडल की मुख्य भूमिका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *