Bhopal 20 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले ईरानी डेरे के दो कुख्यात बदमाशों का दिल्ली में मुठभेड़ में शार्ट एनकाउंटर हुआ है।
दोनों आरोपी भोपाल स्टेशन के पास ईरानी डेरे में रहते है। दोनों आरोपी मुर्तजा अली और सिराज अली लंबे समय से फरार थे।
आरोपियों के खिलाफ डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी सहित कई गंभीर मामले दर्ज है। एसटीएफ (STF) और हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है।
दरअसल पुलिस ने मुठभेड़ में दिल्ली में दोनों को पकड़ा है। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों ने गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मी भी घायल हुआ बदमाशों को भी गोली लगी है।
दोनों का इलाज जारी है। आरोपियों से हथियार भी बरामद हुआ है। देश के कई राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
*************************