Shooting of music video 'Tauba Tauba' completed

23.12.2023  –  गोरेगांव (मुम्बई) स्थित एस 3 स्टूडियो में ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले बन रही फैशन एंथम पैपी नंबर म्यूजिक वीडियो ‘तौबा तौबा’ की शूटिंग संपन्न हुई। इसके निर्माता निर्देशक देवेंद्र खन्ना है जबकि इसे कोरियोग्राफ चैरा फर्नेड्स ने किया, चैरा बतौर मॉडल और कोरियोग्राफर कई एल्बम कर चुकी हैं। हाल ही में इन्हें एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। यहां हम बता दें कि हाल ही में वीएस नेशन यूट्यूब चैनल व ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स ने एक ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया था , जिसमें भाग लेने वाली युवतियों को लेकर एल्बम बनाने की बात देवेंद्र खन्ना ने कही थी।

लिहाजा इस पेजेंट की सभी सहभागियों को ये सुनहरा अवसर मिलना था, मगर 16 सहभागियों में चयनित सिर्फ दो ही सुंदरियों को अवसर मिला। एक नागपुर की मिस वंशिका और दूसरी मुंबई की मिसेज प्रिया मिश्रा है। इनके अलावा पुणे की दो मॉडल दीपिका, मानसी ने भी इस गाने में काम किया। इस सॉन्ग में चार नई मॉडल्स के साथ चैरा ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस सॉन्ग को दो कैमरा सेटअप में शूट किया गया, डी ओ पी की कमान ऋषि पाटिल व अली खान ने संभाली है।

Shooting of music video 'Tauba Tauba' completed

निर्माता व निर्देशक देवेंद्र खन्ना ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि ये सॉन्ग वेलेंटाइन डे के मौके पर ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स द्वारा सम्पोषित वीएस नेशन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। 31दिसंबर को इसका पोस्टर लॉच किए जाने के बाद 26 जनवरी को इसका टीजर लॉन्च किया जायेगा।

नवोदित प्रतिभाओं को ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के बैनर तले प्रकाश में लाने के उद्देश्य से बॉलीवुड में क्रियाशील देवेन्द्र खन्ना ने भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल किए जाने पर बताया कि ‘तौबा तौबा’ के बाद हम दूसरा गाना ‘दिल का सौदा’ रिलीज करेंगे। फिर एक नए इवेंट ‘भजन किंग भजन क्वीन’ की   तैयारी चल रही है। इसके अलावा हिंदी फिल्म ‘तलाक क्यूं’ हम नए साल में रिलीज कर रहे हैं और एक शार्ट फिल्म ‘बेटी आरोही पार्ट 2’ बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। फिलवक्त इस फिल्म के लिए कास्ट एंड क्रेडिट्स की चयन प्रक्रिया जारी है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *