19.11.2023 – वर्ल्ड वाइड के बैनर तले रत्नाकर कुमार द्वारा बनाई जारही रोमांटिक जॉनर की भोजपुरी फिल्म ‘सनम’ की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ गोरखपुर में तेज गति से जारी है। अनंजय रघुराज के निर्देशन में बन रही इस भोजपुरी फिल्म में बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा, मुख्य भूमिका में मेघाश्री के साथ नजर आएंगे।
राकेश त्रिपाठी की कहानी पर आधारित इस फिल्म के डीओपी जग्गी पाजी, एक्शन डायरेक्टर दिलीप यादव, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय,पीआरओ रंजन सिन्हा और संगीतकार साजन मिश्रा एवं शुभम तिवारी हैं। इस फिल्म में राहुल शर्मा और मेघा श्री के साथ रोहित सिंह मटरु, प्रीति मौर्य, विनोद मिश्रा और संजीव मिश्रा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। भोजपुरी फिल्म ‘सनम’ के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए निर्माता रत्नाकर कुमार कहते हैं “अच्छी और कमर्शियल फिल्में बनाना मेरी प्राथमिकता है।
‘वर्ल्ड वाइड’ के बैनर से बनने वाली हर फिल्म दर्शकों के इमोशन और डिमांड के अनुसार अच्छे सब्जेक्ट पर बनती है। इसी कड़ी में हमारी अगली फिल्म ‘सनम’ है, जो रोमांस और सामाजिक तानेबाने से गुलजार है। कहानी जबरदस्त है और इसकी मेकिंग भी बड़े स्तर पर हो रही है। स्टार कास्ट भी लाजवाब है। फिल्म की पूरी टीम शानदार है और उम्मीद है कि फिल्म को हम इस साल के अंत तक रिलीज कर पाएं।”
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
****************************