Shivraj congratulated the state on Madhya Pradesh Foundation Day

भाेपाल 01 Nov, (एजेंसी) : मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के स्‍थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘कभी हम बीमारू थे, लेकिन आज सुचारू हैं। ये यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और वह समय दूर नहीं जब मध्‍यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्‍बर 1 राज्‍य होगा। आइए हम सब मिलकर समृद्ध, विकसित और आत्‍मनिर्भर मध्‍यप्रदेश बनाएं।

‘आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आज राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम, राष्ट्र-गान ‘जन गण मन’ एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन 11 बजे मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में होगा। इस अवसर पर संस्कृति विभाग की टीम द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी जायेगी । इसमें मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *