भोपाल 26 Dec, (एजेंसी) । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार मंत्री और राज्य मंत्रियों को नए दायित्व और उज्जवल कार्यकाल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री चौहान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज सुशासन दिवस है, अटल जी की जयंती है, ये मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि, अटल जी की जयंती पर नई सरकार पूरा आकार ले रही है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि, सुशासन दिवस पर जो सरकार आकार ले रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में अपने सभी साथियों के साथ मध्यप्रदेश को सुशासन देगी और प्रदेश को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाएगी। साथ ही जनता की संपूर्ण अपेक्षाओं को पूरा करेगी।
श्री चौहान ने कहा कि मंत्रिमंडल में एक तरफ जहां अनुभव की भट्टी में पके प्रशासनिक अनुभव के धनी वरिष्ठ राजनेता हैं, तो वहीं दूसरी तरफ युवा जोश भी मंत्री मंडल में शामिल है। मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित है और इस मंत्रीमंडल में क्षेत्रीय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है।
***************************