Shekhawati Kings beat Mewar Monks by two points in a thrilling match

जयपुर ,27 सितंबर (एजेंसी) । राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में एटलेंचर स्पोर्टस द्वारा आयोजित केईआई रियल कबड्डी लीग के सीजन 2 छठे दिन हुए मुकाबलों में शेखावाटी किंग्स ने रोमाचंक मुकाबले में मेवाड़ मॉन्क्स को केवल दो अंक से मात दी जबकि जोधाना वारियर्स ने अरावली ईगल्स को तीन अंक एवं चंबल पाइरेट्स ने जयपुर जगुआर को पांच अंको से हराया वहीं सिहं सूरमा ने बिकाना राइडर्स को करारी शिकस्त दी।

पहले मुकाबले में चंबल पाइरेट्स और जयपुर जगुआर के बीच रोमांच और कांटे का खेल देखने को मिला जिसमें चंबल ने जयपुर को पांच अंकों से हरा दिया। मैच का फाइनल स्कोर चंबल 40 और जयपुर 35 अंक रहा। अजय मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मैच में शेखावाटी किंग्स और मेवाड़ मॉन्क्स के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले के शुरुआत से ही दोनो टीमें एक दूसरे पर भारी पडऩे की कोशिश करती दिखी। जिसमें शेखावाटी ने मेवाड को दो अंको से हराया।

शेखावाटी टीम के लक्ष्य मैन ऑफ द मैच रहे। मैच का अंतिम स्कोर शेखावाटी 42 और मेवाड़ 44 अंक रहा। तीसरे मैच में जोधाना वारियर्स और अरावली ईगल्स के बीच हुए मुकाबले में आक्रामक खेल देखने को मिला।

दोनो टीमों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन से शानदार नमूना पेश करते हुए मुकाबले के अंत तक सबको बांधे रखा। मुकाबले में जोधाना वारियर्स ने तीसरी जीत के साथ अरावली ईगल्स को करारी शिकस्त देते हुए तीन अंकों से मुकाबला जीत लिया।

मैच का फाइनल स्कोर जोधाना वारियर्स 37 और अरावली ईगल्स 34 अंक रहा। मैच में जोधाना के दिनेश मैन ऑफ द मैच रहे।

दिन के आखरी मैच में सिंह सूरमा और बिकाना राइडर्स के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में दोनो टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। मुकाबले में सूरमा ने जीत के साथ बिकाना को शिकस्त देते हुए दस अंक से मुकाबला जीत लिया। मैच का अंतिम स्कोर सूरमा 43 और बिकाना 34 रहा। सूरमा टीम के हितेश मैन ऑफ द मैच रहे।

इस लीग में जयपुर जगुआर सात अंकों के साथ शीर्ष पर है, अब तक उसने पांच मैच खेले, जिसमें तीन में जीत हासिल की और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। सिंह सूरमा छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और उसने अब तक तीन मैच जीते और दो हारे हैं।

चंबल पाइरेट्स ने भी छह अंक हासिल किए लेकिन वह तीसरे स्थान पर है जिसने तीन मैच जीते और दो हारे जबकि शेखावाटी किंग्स के भी छह अंक है लेकिन वह चौथे स्थान पर है।

इसी तरह जोधाना वारियर्स छह अंकों के साथ पांचवें, बिकाना राइडर्स पांच अंकों के साथ छठे, दो अंकों के साथ मेवाड़ मॉन्क्स सातवे तथा अरावली ईगल्स आठवें स्थान पर है।

***********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *