Shaitan becomes the second highest grossing film of 2024

शाहिद-कृति की फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड

शैतान 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुई है. शैतान को पर्दे पर आए 14 दिन हो गए हैं और दर्शक अब भी थिएटर्स में फिल्म से जुड़े हुए हैं. अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शुरुआत से ही शानदार कमाई कर रही है और एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी फिल्म दमदार कारोबार कर रही है.अजय देवगन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन करके पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है.

शैतान ने वर्ल्डवाइड के साथ साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. कलेक्शन के मामले में अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म ने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को पछाड़ दिया है.रिपोर्ट की मानें तो शैतान ने अपने 14 दिनों की कमाई के साथ दुनिया भर में 162 करोड़ रुपए का धांसू कलेक्शन कर लिया.

इसी के साथ शैतान ने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को शिकस्त दे दी है. बता दें कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने वर्ल्डवाइड 145 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी, लेकिन अब ये रिकॉर्ड शैतान ने अपने नाम कर लिया है.शैतान के जरिए अजय देवगन ने अपनी ही कई फिल्मों को धूल चटा दी है.

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने अब तक दे दे प्यार दे (103.64 करोड़), रेड (103.07 करोड़), सन ऑफ सरदार (105.03 करोड़), बोल बच्चन (102.94 करोड़), सिंघम (100.30) और गोलमाल 3 (106.34) जैसी हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्श को मात दे दी है.घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शैतान ने कुल 114.37 करोड़ रुपए कमाए हैं.

फिल्म ने 10 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी. 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने के बाद शैतान अजय देवगन के करियर की 14वीं 100 करोड़ी फिल्म बन गई है. अजय देवगन की फिल्म शैतान ने 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है.

अब तक सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने का रिकॉर्ड सलमान खान के नाम है. एक्टर ने अब तक 17 सौ करोड़ी फिल्में दी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिनकी अब तक 16 फिल्में सौ करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं. तीसरे नंबर पर पहले शाहरुख खान ने थे लेकिन शैतान के साथ अब ये जगह अजय देवगन ने अपने नाम कर ली है.

******************************

Read this also :-

राम चरण के साथ जान्हवी कपूर ने शुरु की आरसी16 की शूटिंग

Prime Minister Narendra Modi को मिला भूटान का सर्वोच्च सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *