Sexual harassment in Indigo flight, Professor misbehaved with female doctor sitting next to him

नई दिल्ली 28 Jully (एजेंसी): फ्लाइट में इन दिनों अजीबो गरीब घटनाएं सामने आ रही है। कभी किसी पैसेंजर द्वारा फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवाहर तो कभी शराब पीकर हंगामा करने की घटना आम हो गई है। इस बीच छेड़छाड़ के भी मामले सामने आते रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली-मुंबई इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में 24 वर्षीय डॉक्टर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 47 वर्षीय प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। सहार पुलिस के अनुसार, पटना के रहने वाले श्रीवास्तव और दिल्ली की महिला डॉक्टर, बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में एक-दूसरे के बगल में बैठे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान श्रीवास्तव ने जानबूझकर उसे अनुचित तरीके से छुआ।’

उन्होंने बताया कि कथित घटना फ्लाइट के लैंड करने से ठीक पहले हुई थी। अधिकारी ने कहा कि दो को-पैसेंजर के बीच बहस हो गई और चालक दल को हस्तक्षेप करना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट के उतरने के बाद अधिकारी दोनों यात्रियों को सहार पुलिस स्टेशन ले गए, जहां एफआईआर दर्ज की गई और महिला डॉक्टर का बयान दर्ज किया गया। श्रीवास्तव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा, “प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।” उन्होंने बताया कि प्रोफेसर को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इंडिगो ने इस मुद्दे पर टिप्पणी मांगने वाले संदेशों का जवाब नहीं दिया।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *