केदारनाथ ,26 दिसंबर (एजेंसी)। उत्तराखंड में ठंड अपने चरम पर है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ धाम में भी तापमान माइनस में पहुंच गया है। यहां सुबह और रात में तापमान माइनस 6 से माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इससे पुनर्निर्माण कार्य को रोकना पड़ा है।
पिछले एक हफ्ते से तापमान माइनस में है, जिसके कारण 150 मजदूर वापस चले गए हैं। केवल 100 मजदूर ही काम कर रहे हैं। पत्थर, सीमेंट से जुड़े सभी काम बंद हैं। यहां पेयजल लाइनों और टंकी का पानी भी जम रहा है। इन हालातों में मजदूरों को कार्य करने में काफी दिक्कत हो रही है।
************************