Several km long jam in Noida for 10 hours, 45 ton iron wheel fell on the road, workers engaged in removal

नोएडा ,25 अगस्त (एजेंसी)। सेक्टर 58 अंडरपास के पास करीब 45 टन का लोहे का गोल चक्का ट्रक से सड़क पर गिर गया। इसके बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया है। सुबह से ऑफिस के लिए निकलने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना है।

नोएडा सेक्टर 62 और 63 के बीच से गुजरने वाली सड़क पर सुबह 10 बजे से ही जाम लगा हुआ है, लगभग 9 घंटे बीत चुके है, लेकिन अभी तक जाम नहीं खुल सका है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर कहा गया कि सेक्टर 60 अंडरपास मार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यातायात धीमी गति से चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मार्ग से हटवाया जा रहा है। यातायात कर्मी यातायात सामान्य बनाने में लगे हैं।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *