Serial 'Dhartiputra Nandini' on Nazara TV

15.08.2023  –  डीसीटी मूवीज के बैनर तले दीपिका चिखलिया टोपीवाला द्वारा निर्मित धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ का प्रसारण नज़ारा टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हो रहा है। इस धारावाहिक के पंद्रह एपिसोड का प्रसारण हो चूका है और जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ धारावाहिक इस समय काफी वाहवाही बटोर रहा है और काफी चर्चा में हैं।

Serial 'Dhartiputra Nandini' on Nazara TV

चर्चा की वजह है कि बड़े दिनों बाद स्क्रीन पर एक किसान की बेटी को शहर के बड़े खानदान की बहू बनते हुए दिखाया गया है। धारावाहिक की प्रोड्यूसर रामायण की सीता फेम दीपिका चिखलिया हैं जो कि स्क्रीन पर आकाश की दादी सुमित्रा भारद्वाज के किरदार में भी दिख रही हैं। करीब 33 साल बाद ऐसा हुआ है जब दीपिका चिखलिया इतने लंबे समय तक किसी धारावाहिक में दिख रही हैं। लीड रोल कर रहे अमन जायसवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं वहीं शगुन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आती हैं। कहानी का प्लॉट अवध और पूर्वांचल का है।

Serial 'Dhartiputra Nandini' on Nazara TV

इस धारावाहिक की कहानी शहर के लड़के आकाश और गांव की किसान लड़की नंदिनी के वैवाहिक जीवन पर आधारित है और एक फैमिली ड्रामा है। इस धारावाहिक में आकाश का किरदार कर रहे अभिनेता अमन जायसवाल का पहला लीड शो है और नंदिनी का किरदार कर रही शगुन सिंह का रियलिटी शोज के बाद यह पहला बड़ा शो है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *