Senior IAS officers transferred, Collectors of many districts also changed

भोपाल 31 Jully (एजेंसी): मध्यप्रदेश सरकार ने आज रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए, जिससे कुछ जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच ये तबादले काफी अहम माने जा रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के सचिव श्रीकांत बनोठ को श्रम आयुक्त इंदौर के रूप में पदस्थ किया गया है। मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक तरुण राठी को गुना कलेक्टर पद की जिम्मेदारी दी गयी है।

भोपाल नगर निगम आयुक्त वी एस चौधरी कोलसानी को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव और मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भोपाल के परियोजना संचालक हरजिंदर सिंह को पन्ना जिला कलेक्टर के रूप में स्थानांतरित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव को भिंड कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास विभाग के उप सचिव मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर पदस्थ किया गया है।

पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को राज्य मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है। उमरिया कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल में सचिव और भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस को मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल में प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
गुना कलेक्टर फैंक नोबल ए को नगर निगम भोपाल के आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गयी है। छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भोपाल के परियोजना संचालक की जिम्मेदारी दी गयी है। भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया कलेक्टर और नगर निगम भोपाल के अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा को भोपाल विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

इंदौर संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा को भोपाल संभाग आयुक्त बनाया गया है। उज्जैन संभाग आयुक्त संदीप यादव को राजस्व विभाग में सचिव पदस्थ किया गया है। प्रमुख राजस्व आयुक्त डॉ संजय गोयल को उज्जैन संभाग आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है। भोपाल संभाग आयुक्त माल सिंह भयडिया को इंदौर संभाग आयुक्त पदस्थ किया गया है। नर्मदापुरम संभाग आयुक्त श्रीमन शुक्ला को कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *