05.05.2023 – भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की स्मृति में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के द्वारा संस्था के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान के जन्म दिन (4 मई) के अवसर पर आयोजित ‘लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड समारोह 2023’ में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक कुमार सानू, संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर ऋतु पाठक, अभिनेता अली खान, कॉमेडियन सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, ‘भुज’ के निर्देशक अभिषेक दुधैया, और मेगास्टार अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत की उपस्थिति में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।
संवाद प्रेषक : राजदीप पाण्डेय
********************************