Senior citizens will go to Tirupati on December 13 from Bharatpur

भरतपुर ,09 दिसंबर(एजेंसी)। देवस्थान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे तिरूपति के लिए तीर्थ यात्रा ट्रेन रवाना होगी।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस यात्रा गाड़ी में राज्य के 7 संभागों से 966 वरिष्ठ नागरिक यात्रा करेंगे। इनमें दुर्गापुरा स्टेशन से जयपुर संभाग के 315, जोधपुर संभाग के 175, बीकानेर संभाग के 75 एवं अजमेर संभाग के 135 यात्री यात्रा में सवार होंगे।

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन से भरतपुर संभाग के 61 यात्री, कोटा रेलवे स्टेशन से कोटा संभाग के 80 यात्री एवं उदयपुर संभाग के 125 यात्री रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि चयनित तीर्थ यात्रियों को निर्देशित किया है कि वे सम्बन्धित रेलवे स्टेशन पर निर्धारित समय से पूर्व पहुॅचकर स्थान ग्रहण कर लें।

ट्रेन दुर्गापुरा (जयपुर) रेलवे स्टेशन पर प्रात: 6 बजे, सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर 8 बजे एवं कोटा रेलवे स्टेशन पर 10 बजे रिपोर्ट करें।

उन्होंने बताया कि सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिश: दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित कर दिया गया है यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र) मूल जनआधार/आधार कार्ड/ दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री साथ लावें।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *