Security increased in Ranchi after ED action Section 144 imposed around CM residence, Governor House and ED office

रांची 30 Jan, (एजेंसी): सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। साथ ही रांची में मुख्यमंत्री आवास, गवर्नर हाउस और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के परिसर के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू कर दी है। धारा-144 सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी।

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन को लेकर जिस तरह की राजनीतिक गतिविधियां बनी हुई है, इस स्थिति में रांची से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक भूचाल आया हुआ है। वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भी राजधानी रांची में डटे हुए हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर द्वारा जारी किए गए निर्देश पत्र में मुख्यमंत्री आवास की चारदीवारी से 100 मीटर की परिधि, राजभवन की चारदीवारी के 100 मीटर की परिधि और प्रवर्तन निदेशालय डोरंडा रांची के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दिया गया है। इसके साथ ही बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि असलहे निकालने और चलाने पर पूरे तौर पर प्रतिबंध है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *