Scout guide took resolution for voter awareness by making rangoli

Lok sabha Election 2024

जोधपुर ,24 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Rajasthan राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर के तत्वावधान में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आखलिया सर्किल में स्काउट गाइड रोवर रेंजर के द्वारा रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता के लिए संदेश दिया गया।

रंगोली के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए आमजन से 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।

जागरूकता कार्यक्रम में जोधपुर के 30 रोवर रेंजर व स्काउट गाइड ने सहभागिता की।

सीओ स्काउट छतर सिंह ने बताया कि रोवर रेंजर द्वारा जन जागरूकता के लिए अलग-अलग स्थान पर रंगोली बनाकर आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

****************************

Read this also :-

उर्वशी रौतेला स्टारर जेएनयू का टीजर हुआ लॉन्च

अस्पतालों को लेनी होगी अग्निशमन विभाग से NOC

Leave a Reply