School timings changed again in Punjab, know what will be the new timings from November 1

चंडीगढ़ 30 Oct, (एजेंसी): पंजाब में ठंड ने दस्तक दे दी है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आदेश पर एक नवंबर से सभी सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक सभी प्राइमरी स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, जबकि मिडिल, हाई और सीनियर स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3.20 बजे तक रहेगा। यह समय 28 फरवरी तक मान्य रहेगा। पंजाब सरकार ने सर्दी के मौसम को देखते हुए राज्य भर के स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

बता दें कि पंजाब के कुछ बड़े शहरों की बात करें तो रविवार को बठिंडा में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, संगरूर, बरनाला, मालेरकोटला, पटियाला में 32 डिग्री और पठानकोट में 30 डिग्री रहा। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो बठिंडा में 15.4 डिग्री, संगरूर, बरनाला, मालेरकोटला, पटियाला में 16 डिग्री और पठानकोट में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *