*50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया*
नई दिल्ली 30 Sep. (Rns): सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
मध्य प्रदेश जन विकास पार्टी को फटकार लगाते हुए जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने कहा कि जो पार्टी मतदाताओं द्वारा मान्यता प्राप्त करने में विफल रही है वो स्पष्ट रूप से एक याचिका दायर करके मान्यता प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। अदालत वो जगह नहीं है, जहां कोई भी चला आए और पब्लिसिटी ले ले।
सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें भारत के चुनाव आयोग (ECI) को EVM में खामियों को दूर करने के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश देने की मांग की गई थी।
********************************