भोपाल 13 June ( एजेंसी): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में कल शाम लगी आग की घटना के बाद आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह समीक्षा बैठक बुलाई है। वहीं 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर सुबह तक लगभग काबू पा लिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना को लेकर सुबह समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मो. सुलेमान और नीरज मंडलोई सहित अन्य सबंधित अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में आयोजित होगी। वहीं राजौरा के अनुसार सभी मंज़िलों पर आग पर क़ाबू पा लिया गया है पर छठी मंज़िल पर अभी भी धुआँ निकल रहा है। इस पर पूर्णतः क़ाबू करने में अग्निशमन कर्मचारियों को लगभग दो घंटे का समय लगना सम्भावित है। उसके बाद शासन द्वारा गठित जाँच समिति सतपुड़ा भवन स्थित वन विभाग के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में स्थापित होकर आज एक बजे से जांच प्रारम्भ करेगी।
इसके पहले राजौरा स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और परिस्थितियों का जायजा लिया। सतपुड़ा भवन में कल शाम लगभग चार बजे तीसरी मंजिल में आग लग गई थी। धीरे-धीरे ये आग छठीं मंजिल तक पहुंच गई। शुुरुआती आंकलन के अनुसार आग एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ स्थानों से धुआं सुबह तक भी उठ रहा है। 4 फ्लोर पर कई दस्तावेज जलकर खाक हो चुके है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी इस बारे में सूचित किया था। आग पर काबू पाने के लिए चौहान ने रक्षा मंत्री सिंह से मदद मांगी थी, जिसके बाद सेना के हेलीकॉप्टरों ने भोपाल आ कर आग पर काबू पाने में मदद की।
मुख्यमंत्री चौहान ने आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी घोषित की है, जिसमें राजौरा, मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखबीर सिंह और एडीजी फायर को शामिल किया गया है।
******************************