*ड्राइवर ने बरती सावधानी, लगाई इमरजेंसी ब्रेक*
मुजफ्फरपुर 21 Oct. (RnsFJ)-दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार को हादसे का शिकार होते होते बच गई। यह घटना बिहार के चकिया की है।
रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों ने ट्रेन को रफ्तार से आता देख पोल को ट्रैक पर भी छोड़ दिया और वहां से भाग गए। पटरी पर पोल को देख ट्रेन ड्राइवर के होश उड़ गए, लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाई और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी।
पीपरा स्टेशन से लाइन क्लियर मिलने के बाद ट्रेन आगे की ओर सरपट भागने लगी। लाइन दोहरीकरण कार्य के दौरान बिछाए जा रही पटरी इंजन में फंस गई। इससे ट्रेन का संतुलन बिगड़ने लगा।
चालक को इसका अहसास हो गया, उसने अपनी सूझबूझ से गाड़ी चिन्तामनपुर कुंवर हाल्ट के समीप रोक ली। इसके बाद अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। गाड़ी करीब आधा घंटा से हाल्ट पर ही रुकी रही। इस कारण अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। हादसे की वजह कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
***************************************