16.07.2023 (एजेंसी) – मुन्नाभाई बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सफल फिल्म फ्रैंचाइज में से एक है। फिल्म ने मुन्ना और सर्किट की जोड़ी को यादगार बना दिया। इस किरदार को अरशद वारसी और संजय दत्त ने निभाया था। अब दर्शकों को यह जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिलेगी।
इस बार ये मुन्ना और सर्किट नहीं, बल्कि एक नए किरदार में नजर आएंगे। अरशद ने एक बातचीत में दोनों की नई फिल्म जेल के बारे में विस्तार से बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल जेल की सक्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसकी सक्रिप्ट सिद्धांत कुमार सचदेव लिख रहे हैं। वही इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। अरशद ने बताया कि कंटेंट के मामले में यह फिल्म मुन्नाभाई जैसी होगी। फिल्म की कहानी दिल छूने वाली है और इसमें एक प्यारा सा संदेश छिपा है।
मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई दोनों की कहानी भी ऐसी ही थी। उन्होंने बताया कि उनका और संजय का किरदार गढऩा एक मुश्किल काम है। जब भी वह और संजय साथ होते हैं, तो दर्शकों के दिमाग से मुन्ना और सर्किट को निकालना कठिन होता है। यही वजह है कि किरदारों को लिखने में लंबा समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि अगर जेल का कोई दृश्य मुन्ना-सर्किट की याद दिलाने लगता है, तो उसे दोबारा लिखा जाता है।
अब दर्शकों के लिए इन्हें नए किरदारों में देखना दिलचस्प होगा। मुन्नाभाई एमबीबीएस 2003 में आई थी। फिल्म में संजय दत्त ने एक मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी, जो अपने पिता के दबाव में डॉक्टर बनने आया है। वह अपनी दिल की बात सुनता है और मरीजों का दिल खुश कर देता है। उसके हर काम में उसका दोस्त सर्किट (अरशद) उसके साथ खड़ा रहता है। इसका सीक्वल लगे रहो मुन्नाभाई 2006 में आया था। यह फिल्म गांधी जी के आदर्शों को दिखाती थी। जेल की घोषणा इस साल जनवरी में हुई थी।
निर्माताओं ने अरशद और संजय का लुक शेयर किया था। दोनों को फिर से साथ देखकर दर्शकों का अनुमान था कि यह मुन्नाभाई 3 है। अरशद की वेब सीरीज असुर 2 कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है। वह अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 के लिए भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह और अक्षय कुमार आमने-सामने होंगे। इससे पहले वह 2013 में जॉली एलएलबी में नजर आए थे।
**************************