मुंबई,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की हार के साथ ही गठबंधन में टूट-फूट होने लगी है। समाजवादी पार्टी (एसपी) ने एमवीए से बाहर होने की घोषणा कर दी है।
महाराष्ट्र में एसपी के अध्यक्ष अबू आजमी ने इसकी जानकारी दी है।आजमी ने आरोप लगाए कि एमवीए की सहयोगी पार्टियों ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया और टिकट वितरण को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की।
आजमी ने कहा, एमवीए में कभी तालमेल नहीं रहा। जब चुनाव शुरू हुआ तो टिकटों के बंटवारे को लेकर आपस में गुत्थमगुत्थी मची हुई थी।
चुनाव प्रचार के दौरान एमवीए के नेताओं ने सहयोगी दलों को कभी विश्वास में नहीं लिया। चुनाव के बाद भी महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों में कोई तालमेल नहीं है।
आजमी ने शिवसेना (उद्धव) द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर किए गए एक पोस्ट पर भी आपत्ति जताई।
6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ पर शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर ने मस्जिद की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें शिवसेना के संरक्षक बालासाहेब ठाकरे का एक उद्धरण था, जिसमें लिखा था, मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया।
इस पर आजमी ने कहा, शिवसेना ने अखबार में बाबरी मस्जिद को गिराने वालों को बधाई देते हुए विज्ञापन दिया था। अगर एमवीए में कोई ऐसी भाषा बोलता है तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है?
**************************
Read this also :-
वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन
अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज