Salman Khan's nephew's song Party Fever released

भाईजान का दिखा दमदार और डैशिंग कैमियो

31.07.2024 (एजेंसी) –  सलमान खान वाकई सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी हमेशा सबको दीवाना बना देती है. सलमान खान में एक खास चार्म और ग्लैमर है, जो उनकी एक छोटी सी मौजूदगी को भी लाखों के भीड़ में अलग बनाती है.

बता दें कि सलमान खान ने लेटेस्ट सॉन्ग पार्टी फीवर में कैमियो किया है, जिसमें अयान अग्निहोत्री उर्फ अग्नि और पायल देव को देखा जा सकता है.

अयान अग्निहोत्री सुपरस्टार सलमान खान के भांजे हैं.इस लेटेस्ट सॉन्ग पार्टी फीवर में सलमान खान, अयान अग्निहोत्री अग्नि और पायल देव के साथ में हैं.यह गाना आज रिलीज हो चुका है और सबको पार्टी के जोश में भरने के लिए तैयार है.

सॉन्ग पार्टी फीवर के लाइवली ट्यून्स और कैची बिट्स, पार्टी क्लब के बैकड्रॉप के साथ, जोश से भरा माहौल बनाते हैं.

वहीं, सलमान खान अपने इलेक्ट्रिफाइंग कैमियो से सभी का दिल जीत रहे हैं. सॉन्ग में सलमान खान का कैमियो लुक डैशिंग है. बेहद शानदार दिख रहे सलमान खान ने अपने कैमियो के साथ इस पार्टी सॉन्ग के लिए एकदम सही मूड सेट किया है.

इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो, सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ आ रहे हैं. सलमान खान को पिछली बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था.

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *