Rupee breaks eight paise

मुंबई 12 अपै्रल (एजेंसी)। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही मजबूती के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे टूटकर 82.07 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। रुपया पिछले दिवस 81.99 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

रुपया आज छह पैसे गिरकर 82.05 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 81.95 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन डॉलर की मांग आने से यह 82.15 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में आठ पैसे टूटकर 82.07 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

************************

 

Leave a Reply